You are currently viewing राजौरी में पाक गोलाबारी में हिमाचल का जवान शहीद, रिटायरमेंट से कुछ माह पहले देश पर कुर्बान; कल आएगी पार्थिव देह

राजौरी में पाक गोलाबारी में हिमाचल का जवान शहीद, रिटायरमेंट से कुछ माह पहले देश पर कुर्बान; कल आएगी पार्थिव देह

राजौरी/कांगड़ा: भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाहट में है। पिछले चार दिनों से सीमा पार से लगातार ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शुक्रवार रात पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई भीषण गोलाबारी में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक बहादुर जवान ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।

शहीद जवान की पहचान सूबेदार मेजर पवन कुमार के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर निवासी थे। बताया जा रहा है कि उनकी सेवानिवृत्ति में कुछ ही महीने शेष थे।

जानकारी के अनुसार, सूबेदार मेजर पवन कुमार राजौरी में 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से अचानक भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान सूबेदार मेजर पवन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे। इसी जवाबी कार्रवाई में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।

सेना की ओर से सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। कांगड़ा के उपायुक्त (DC) हेमराज बैरवा ने भी इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि शहीद की पार्थिव देह का राजौरी में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। इसके बाद आज रात या कल सुबह तक उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव शाहपुर लाया जाएगा।

यह और भी दुखद है कि सूबेदार मेजर पवन कुमार की सेवानिवृत्ति में केवल दो-तीन महीने ही बचे थे। वे 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। उन्होंने अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी के साथ-साथ माता-पिता को भी छोड़ा है। बताया जा रहा है कि उनके पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार से पार्षद शुभम ने बताया कि सेना की ओर से आज सुबह करीब 9 बजे परिजनों को पवन कुमार की शहादत की खबर दी गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शाहपुर के एसडीएम करतार चंद ने भी पवन कुमार की शहादत की जानकारी परिजनों से मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूबेदार मेजर पवन कुमार की यूनिट से विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है और परिवार से भी आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Himachal soldier martyred in Pak shelling in Rajouri