You are currently viewing कल खुल जाएंगे पंजाब में जिम और योगा सैंटर, इन बातों का रखना होगा ध्यान

कल खुल जाएंगे पंजाब में जिम और योगा सैंटर, इन बातों का रखना होगा ध्यान

 

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने अनलोक फेज 3 के लिए गाइडलाइंज जारी करते समय जिम और योगा सैंटर खोलने की अनुमति दे दी थी। पंजाब में जिम और योगा सैंटर अब पांच अगस्त यानी कल से खुल जाएंगे। इस संबंधी आज पंजाब सरकार ने एसओपीज जारी कर दिया है।

 

 

 

इन एसओपीज के मुताबिक जिम और योगा सैंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना पड़ेगा। जिम और योगा सैंटर के अंदर कम से कम 6 घंटे की दूरी बनाकर रखनी होगी। इस दौरान सारे कंटोनमेंट जोनों में जिम और योगा सैंटर बंद रहेंगे।

 

 

इस दौरान 65 सालों से ज्यादा उम्र के लोग, पहले से बीमारियों से पीड़ित और 10 साल की उम्र के बच्चे को बंद जिम के अंदर आने की मनाही है। इस दौरान फेस मास्क की पहनना जारुरी होगा।

 

 

100% आयुर्वेदिक इस प्रोडक्ट से 2 महीने में कम हुआ 15 kg भार – देखें Video

✅ No Side Effects
♦️भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ◆ Certified ◆

? Slim हो चुकी लड़की की मोटेपन की तस्वीरें देखकर चोंक जाएंगे आप