You are currently viewing राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: दिसंबर 2023 में खुलेगा मर्यादा पुरुषोत्तम का मंदिर- भक्त कर सकेंगे रामलला के दर्शन

राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: दिसंबर 2023 में खुलेगा मर्यादा पुरुषोत्तम का मंदिर- भक्त कर सकेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर 2023 के अंत यानी दिसंबर महीने तक भक्तों के पूजा करने के लिए खोल दिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मानें तो पूरे 70 एकड़ परिसर में निर्माण 2025 के अंत तक पूरा होगा।

बता दें कि नौ नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय के बाद पांच अगस्त 2020 को मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी थी। वर्तमान में मंदिर की नींव के लिए गड्ढे खोदने का कार्य पूरा हो गया है। कोरोना के मामलों के कारण पिछले दिनों कार्य की गति में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण का प्रसार कम हुआ निर्माण की रफ़्तार ने फिर गति पकड़ ली है।

Great news for Ram devotees: Maryada Purushottam’s temple will open in December 2023 – devotees will be able to see Ramlala