You are currently viewing Good News: अब गरीब भी कर सकेंगे एसी ट्रेन में सफर

Good News: अब गरीब भी कर सकेंगे एसी ट्रेन में सफर

चंडीगढ़: अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में गरीब तबका भी सफर का आनंद उठा सकेगा। रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली तमाम ट्रेनों में एसी 3-टियर इकनॉमी के डिब्बे जुड़ेंगे। आरसीएफ (रेल कोच फैक्टरी) को रेल मंत्रालय से मिले 248 डिब्बे बनाने के लक्ष्य में से विकट परिस्थितियों के बीच 15 कोचों की पहली रैक रवाना कर दी गई है।

आरसीएफ के जीएम रवींद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर नॉर्दर्न-वेस्टर्न रेलवे (एनडब्ल्यूआर), नॉर्दर्न-सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) और वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) को ये रैक भेजे हैं। जीएम रवींद्र गुप्ता ने बताया कि आरसीएफ ने भारतीय रेल के पहले 3-टियर एसी इकनॉमी क्लास कोच का मात्र तीन माह में निर्माण किया। जिसके बाद इसी वर्ष 10 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस लग्जरी खूबियों वाले किफायती एसी 3-टियर कोच के नए प्रोटोटाइप का अनावरण किया था।

उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा प्रदान करने वाला एसी इकनॉमी क्लास कोच आरसीएफ की गौरवमयी यात्रा में एक सुनहरा पन्ना है। इससे रेल यातायात में कई बदलाव आएंगे, जिससे रेल यात्रा और भी सुगम और सुविधाजनक होगी।

Good News: Now even the poor will be able to travel in AC train