You are currently viewing Good News: अगले कुछ हफ्ते में भारत को मिल सकती है कोरोना की तीसरी वैक्सीन

Good News: अगले कुछ हफ्ते में भारत को मिल सकती है कोरोना की तीसरी वैक्सीन

नई दिल्लीः भारत में फिलहाल कोरोना की दो ही वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है, कोविशील्ड और कोवैक्सीन। लेकिन अब माना जा रहा है कि देश को जल्द ही एक और वैक्सीन मिल जाएगी।

हैदराबाद की मशहूर फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज को उम्मीद है कि रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ को अगले कुछ हफ्ते में भारतीय औषधि नियामकों से मंजूरी मिल जाएगी। यह जानकारी कंपनी के एक अधिकारी ने दी है। दरअसल, डॉ. रेड्डीज लैब ने स्पूतनिक-वी टीके को भारत में लाने के लिए ‘रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ के साथ करार किया है।