You are currently viewing Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में उठाएं इस सर्विस का आनंद; नीचे पढ़ें पूरी खबर

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में उठाएं इस सर्विस का आनंद; नीचे पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: ऐपल टीवी ने ऐपल टीवी ऐप पर चुनिंदा ऐपल ओरिजिनल शोज को मुफ्त कर दिया है। आज से यानी शनिवार, 11 अप्रैल से ऐपल का यह नया ऑफर मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी की ओरिजिनल सीरीज दुनियाभर के 100 देशों में ‘लिमिटेड टाइम’ के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी।

बता दें कि क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी ने यह फैसला तब लिया है जबकि नॉवल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दुनियाभर में लोग घरों में हैं। बता दें कि Apple Originals शो Apple TV ऐप पर उपलब्ध है। ऐपल टीवी ऐप आईफोन, आईपैड, ऐपल टीवी, आईपॉड टच, मैक, चुनिंदा सैमसंग और एलजजी स्मार्ट टीवी के साथ-साथ ऐमजॉन फायर टीवी और Roku डिवाइसेज पर उपलब्ध है।

ऐपल टीवी+ में यूजर्स ऐपल का The Morning Show बिना सब्सक्रिप्शन मुफ्त देख सकते हैं। इसके अलावा ऐप की ओरिजिनल डॉक्युमेंट्री जैसे Ghostwriter, The Elephant Queen, For All Mankind, Servant, Helpsters, Dickinson, और Snoopy In Space को ऐपल टीवी+ पर फ्री देखा जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स सीधे apple.co/FreeForEveryone लिंक पर जाकर फ्री कॉन्टेन्ट को मुफ्त ऐक्सिस कर सकते हैं।