You are currently viewing बहुचर्चित दीपा हत्याकांड का भगौड़ा आरोपी चढ़ा जालंधर पुलिस के हत्थे, चार पिस्तौल और एक राइफल बरामद

बहुचर्चित दीपा हत्याकांड का भगौड़ा आरोपी चढ़ा जालंधर पुलिस के हत्थे, चार पिस्तौल और एक राइफल बरामद

जालंधर: कपूरथला में हुए दीपा कत्लकांड के आरोपी को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ पोपी पुत्र सतीश कुमार निवासी कमल विहार के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह भंडाल की देख-रेख में सीआईए-2 की टीम मौजूदा चौक पर मौजूद थी। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में मौजूद है और उसके पास अवैध हथियार भी है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज कुमार उर्फ दीपा निवासी कपूरथला की 2013 में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे 20 साल की सजा हुई थी। एक साल पहले पैरोल पर आने के बाद से फरार है। इसके बाद आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जालंधर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी से 4 पिस्टल, एक राइफल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Fugitive accused of the famous Deepa murder case caught by Jalandhar Police, four pistols and a rifle recovered