You are currently viewing कोरोना अस्पताल में आग लगने से हड़कंप, मची चीख-पुकार, 70 से ज्यादा मरीज थे भर्ती- 2 की मौत

कोरोना अस्पताल में आग लगने से हड़कंप, मची चीख-पुकार, 70 से ज्यादा मरीज थे भर्ती- 2 की मौत

कोलकाता: शुक्रवार तड़के मुंबई के भांडुप इलाके में एक निजी कोविड -19 अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कहा कि आग में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है।

दरअसल, भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में आग लगी थी, इसी की तीसरी मंजिल पर अस्पताल भी है। इस अस्पताल में 76 से अधिक कोविड संक्रमित भी भर्ती थे। यह घटना तब घटी है जब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को यहां 5,504 नए मामले सामने आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों को बुझाने के लिए करीब 22 फायर टेंडर अस्पताल पहुंचे। घटना का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है; एक जांच शुरू की गई है। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।