You are currently viewing भारत को सितंबर में मिलेगी सिंगल डोज वाली वैक्सीन, जानें कितने रुपए चुकानी होगी कीमत

भारत को सितंबर में मिलेगी सिंगल डोज वाली वैक्सीन, जानें कितने रुपए चुकानी होगी कीमत

मुंबई: भारत के ऐंटी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को अगले महीने थोड़ा बूस्‍ट मिल सकता है। देश में ही मैनुफैक्‍चर की गई सिंगल डोज वाली ‘स्‍पूतनिक लाइट’ वैक्‍सीन सितंबर में लॉन्‍च होने वाली है। पनेसिया बायोटेक ने हाल ही में भारत के ड्रग रेगुलेटर के सामने एक डॉजियर सबमिट किया है और आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी मांगी है। पनेसिया और रशियन डायरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट फंड (RDIF) के बीच पहले ही पार्टनरशिप हो चुकी थी। ‘स्‍पूतनिक लाइट’ शुरुआत में सीमित मात्रा में उपलब्‍ध होगी। इसकी कीमत 750 रुपये रहने का अनुमान है।

‘स्‍पूतनिक लाइट’ को भी गामलेया इंस्टिट्यूट ने डिवेलप किया है। रिसर्च को RDIF ने पूरा सपोर्ट किया। मई में इस वैक्‍सीन को रूस में आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी दी गई थी। एक्‍सपर्टस इस वैक्‍सीन को ज्‍यादा ‘मुफीद’ मानते हैं। तीसरी लहर के खतरे के बीच जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीनेशन में सिंगल डोज वाली वैक्‍सीन बड़े काम आ सकती है। RDIF के एक बयान के अनुसार, रूस में हुए ट्रायल में स्‍पूतनिक लाइट ने 80% एफेकसी दिखाई।

Corona Vaccination: India will get single-dose vaccine in September, know how much it will cost