You are currently viewing Corona Update: भारत में 36 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, नए मामलों में भी आई बड़ी गिरावट- 24 घंटे में 2.54 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

Corona Update: भारत में 36 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, नए मामलों में भी आई बड़ी गिरावट- 24 घंटे में 2.54 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे काबू में आने लगी है और नए मरीजों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, वहीं कोरोना से होने वाली मौतें भी कंट्रोल में आ रही हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 1।26 लाख नए केस सामने आए हैं और 2782 मरीजों की मौत हुई है।

देशभर में 24 घंटे में 126698 नए केस आए सामने
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 26 हजार 698 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2782 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 81 लाख 73 हजार 655 हो गई है, जबकि 3 लाख 31 हजार 909 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में 36 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौतें
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में 36 दिनों बाद देश में सबसे कम मौत हुई है। इससे पहले 26 अप्रैल को 2764 लोगों की जान गई थी। दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत 19 मई को दर्ज की गई थी, जब एक दिन में 4529 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं 7 मई को देशभर में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे और एक दिन में 4 लाख 14 हजार 188 लोग संक्रमित हुए थे।

लगातार 19वें दिन नए मामलों से ज्यादा लोग हुए ठीक
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2।54 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है और लगातार 19वें दिन नए मामलों से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसके बाद भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 59 लाख 39 हजार 504 हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट आई है और 19 लाख 2 हजार 242 लोगों का इलाज चल रहा था।

Corona Update: India has the lowest deaths due to corona after 36 days, new cases have also come down – more than 2.54 lakh people were healthy in 24 hours