You are currently viewing कोरोना का कहर जारीः देश में एक दिन में करीब 21 हजार कोरोना केस बढ़ें, अब तक 18,213 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना का कहर जारीः देश में एक दिन में करीब 21 हजार कोरोना केस बढ़ें, अब तक 18,213 लोगों ने गंवाई जान

 

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह आंकड़ा 6 लाख 25 हजार को भी पार कर गया। शुक्रवार को कोरोना के 20903 केस सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18 हजार 213 हो गई है।

 

 


हालांकि इस दौरान 20 हजार से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं। अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 892 लोग ठीक हो चुके हैं। आज कुल एक्टिव केस में महज 492 की वृद्धि हुई है। देश में अब कुल एक्टिव केस 2 लाख 27 हजार 439 है।

 

 

 

आईसीएमआर ने बताया कि 2 जुलाई को कुल 2 लाख 41 हजार 576 सैंपल की जांच की गई। अब तक देश में कुल 92 लाख 97 हजार 749 टेस्ट हो चुके हैं। यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। एक जून से लेकर 2 जुलाई तक कोविड-19 के मामले 4,14,106 तक बढ़े हैं।

 

 

भारत में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई। महज पांच दिन में 1 लाख केस सामने आए हैं। देश में 60 फीसदी से अधिक मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि महज 44 दिनों में मामले छह लाख के पार चले गए।

 

 

 

??‍♂️क्या आप को शुगर है! तो इस भयंकर बीमारी से ऐसे पायें छुटकारा

✔️महर्षि चरक द्वारा बताई गई यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी शुगर का काल है!