You are currently viewing केंद्र सरकार ने बदली कोरोना वैक्सीन की गाइडलाइन, जानें नए अपडेट के बारे में

केंद्र सरकार ने बदली कोरोना वैक्सीन की गाइडलाइन, जानें नए अपडेट के बारे में

नई दिल्ली: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित सरकारों को अहम निर्देश दिए हैं। केंद्र के निर्देश के अनुसार, कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए।

NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद ये फैसला लिया गया है। दावा किया गया है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो ये अधिक लाभदायक होगी।