You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति उत्साहित करने के लिए किया ये काम

कैप्टन अमरिंदर ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति उत्साहित करने के लिए किया ये काम

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को नौजवानों की सम्मिलन वाली एक नई शुरुआत की, जिससे ‘कोरोना मुक्त पंजाब अभियान’ के हिस्से के तौर पर राज्य के मिशन फ़तेह 2.0 को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कोरोना महामारी से लडऩे के लिए प्रति गाँव या प्रति नगरपालिका वॉर्ड में सात रुरल कोरोना वॉलंटियर (आर.सी.वी.) समूह गठित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान गाँवों के बुरी तरह से प्रभावित होने के मद्देनजऱ यह ज़रूरी हो जाता है कि ‘कोरोना मुक्त गाँव’ के लिए एक मज़बूत मुहिम चलाई जाए। उन्होंने खेल एवं युवा मामले विभाग और जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को यह हिदायतें दीं कि ऐसे आर.सी.वी. समूह तुरंत गठित किए जाएँ, जोकि कोरोना के खि़लाफ़ जंग में अहम योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा क्लब भी आर.सी.वी. बन सकते हैं और इस तरह इनके द्वारा कोविड के खि़लाफ़ जंग में पंचायतों और नगरपालिकाओं को भरपूर मदद दी जा सकती है।

Captain Amarinder did this to excite people to the Corona vaccine