You are currently viewing बच्चे को दूध पिलाने वाली मां लगवा सकती है कोरोना वैक्सीन या नहीं? जानें सरकार ने क्या कहा

बच्चे को दूध पिलाने वाली मां लगवा सकती है कोरोना वैक्सीन या नहीं? जानें सरकार ने क्या कहा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने पुरे देश में भारी हाहाकार मचा रखा है वही देश में कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकाकरण पर सरकार को सुझाव देने वाले एक्सपर्ट ग्रुप ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को वैक्सीनेशन को लेकर नए सुझाव दिए हैं तथा इन सुझावों में बताया गया है कि बच्चे को अपना दूध पिलाने वाली माताएं भी टीका लगवा सकती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्सपर्ट ग्रुप के इन सुझावों को मान लिया है। गर्भवती स्त्रियों को वैक्सीन देने के मामले पर एक्सपर्ट ग्रुप अभी आखिरी परिणाम तक नहीं पहुंचा है।

एक्सपर्ट ग्रुप ने इसके अतिरिक्त कई और सुझाव भी दिए हैं, जिनमें कहा गया है कि यदि कोई शख्स वैक्सीन का पहला टीका लेने के पश्चात् कोरोना से संक्रमित होता है तो उसे कितने दिनों के पश्चात् दूसरा टीका लेना चाहिए। वैक्सीन पर सरकार को सुझाव देने वाले एक्सपर्ट ग्रुप ने बताया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के पश्चात् यदि कोई शख्स कोरोना से संक्रमित होता है तो उसे ठीक होने के 3 माह के पश्चात् वैक्सीन की दूसरी डोज लेनी चाहिए।

Can a mother feeding a baby get a corona vaccine or not? Learn what the government said