You are currently viewing बॉर्डर से बाड़मेर आ रहे BSF जवान सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत; 5 की हालत गंभीर

बॉर्डर से बाड़मेर आ रहे BSF जवान सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत; 5 की हालत गंभीर

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण हादसे में BSF के दो जवानों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे में पांच जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में BSF के वाहन की ट्रक के ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद BSF के दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों में से एक जवान का इलाज चौहटन अस्पताल में चल रहा है। वहीं, चार जवानों को इलाज के लिए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ की 83वीं बटालियन के सात जवान अपने ऑफिशियल वर्क के लिए गांधीनगर (गुजरात) जा रहे थे। इस दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही बीएसएफ के वाहन और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर में आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एएसपी नरपतसिंह जैतावत, एसडीएम मौके पर पहुंचे और जवानों का हाल जाना। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया, घायल जवानों का इलाज अच्छी तरह से करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए गए हैं।

BSF jawans coming to Barmer from the border are victims of road accident