You are currently viewing कनाडा में 4 दिनों से लापता पंजाबी छात्रा का मिला शव, रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत- परिवार में छाया मातम

कनाडा में 4 दिनों से लापता पंजाबी छात्रा का मिला शव, रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत- परिवार में छाया मातम

ओटावा: कनाडा की राजधानी ओटावा में पिछले चार दिनों से लापता पंजाब की एक भारतीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई है। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। मृतक छात्रा की पहचान पंजाब के डेरा बस्सी निवासी ‘आप’ नेता देविंदर सिंह की बेटी वंशिका के रूप में हुई है। वंशिका करीब ढाई साल पहले उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए ओटावा गई थी।

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वंशिका की मौत की खबर पर गहरा दुख व्यक्त किया। उच्चायोग ने बताया कि इस मामले को स्थानीय अधिकारियों के सामने प्रमुखता से उठाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उच्चायोग ने यह भी कहा कि वे इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार और स्थानीय भारतीय-कनाडाई सामुदायिक संगठनों के साथ लगातार संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

ओटावा के हिंदू समुदाय द्वारा ओटावा पुलिस सर्विस को पहले लिखे गए एक पत्र के अनुसार, वंशिका 25 अप्रैल को लापता हुई थी। पत्र में बताया गया था कि वह शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 8 से 9 बजे के बीच 7 मैजेस्टिक ड्राइव स्थित अपने घर से किराए का कमरा देखने के लिए निकली थी। उसी रात लगभग 11:40 बजे उसका फोन बंद हो गया था। जब वह अगली सुबह अपनी एक महत्वपूर्ण परीक्षा में शामिल नहीं हुई, तो चिंता बढ़ गई थी। परिवार और दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था।

समुदाय के पत्र में वंशिका की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई थी और पुलिस से मामले में प्राथमिकता और संसाधन लगाकर जांच में तेजी लाने की अपील की गई थी। फिलहाल, पुलिस वंशिका की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

body-of-a-punjabi-student-missing-for-4-days-found-in-canada