You are currently viewing पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाके पर चैकिंग के दौरान गाड़ी से 9.5 लाख की नकदी समेत 2 काबू

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाके पर चैकिंग के दौरान गाड़ी से 9.5 लाख की नकदी समेत 2 काबू

कपूरथला: चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पंजाब पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह चेकप्वाइंट लगाकर जांच की जा रही है ताकि शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। इसी के तहत कपूरथला पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है।

एसएसपी कपूरथला के निर्देशों के तहत सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था, जिसके तहत एक वाहन की चेकिंग के दौरान 9.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। जिसके बारे में वे कोई सबूत नहीं दे सके कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया। इस पैसे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस ने कहा कि बरामद पैसे को जब्त कर लिया जाएगा और इस पैसे को सक्षम प्राधिकारी के पास भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह पैसा कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना है।

Big action by Kapurthala police