You are currently viewing ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ खड़े हुए अरविंद शर्मा, विद्यार्थियों के भविष्य को बचाने के लिए UK एम्बेसी में की शिकायत

ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ खड़े हुए अरविंद शर्मा, विद्यार्थियों के भविष्य को बचाने के लिए UK एम्बेसी में की शिकायत

जालंधर: विदेश में पढ़ने का सपना सजाए बैठे बच्चों का सपना चकनाचूर करने और उनके परिजानों को ठगी का शिकार बनाने वाले ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ​और सर्व सुख सेवा मिशन के चेयरमैन अरविंद शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने आज UK एम्बेसी को शिकायत पत्र भेजा है। अरविंद शर्मा कहना है कि यदि इंग्लैंड के पीएम के सामने भी उन्हें यह मुद्दा उठाना पड़ा तो वह गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ठगने वालों का धंधा हम अब और नहीं चलने नहीं देंगे।

नीचे देखें शिकायत की कॉपी-

 

Arvind Sharma, who stood up against rogue travel agents, complained to the UK Embassy to save the future of the students