You are currently viewing Amazon ने लॉन्च की धमाकेदार सर्विस, अब FREE में उठा पाएंगे वेब सीरीज का आनंद- जानिए कैसे

Amazon ने लॉन्च की धमाकेदार सर्विस, अब FREE में उठा पाएंगे वेब सीरीज का आनंद- जानिए कैसे

नई दिल्ली: अब आप फ्री में वेब सीरीज देख पाएंगे। जी हां, सबसे पॉप्युलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV को लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स फ्री वेब सीरीज, फ्री कॉमेडी शोज, फ्री टेक न्यूज, फूड, फैशन और ब्यूटी समेत ढेरों कॉन्टेंट देख पाएंगे।

यानी आपको इस सर्विस के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। हालांकि वीडियो के बीच में आपको विज्ञापन जरूर दिखाए जाएंगे, जो पेड सब्सक्रिप्शन पर नहीं दिखाई देते थे। ध्यान रहे कि अमेजन मिनीटीवी कंपनी के शॉपिंग ऐप पर ही उपलब्ध है। यानी आपको इसके लिए कोई अन्य ऐप भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप Amazon.in शॉपिंग ऐप पर विजीट करके मुफ्त एंटरटेनमेंट वीडियो देख पाएंगे।

कंपनी के मुताबिक, नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का लाभ अभी सिर्फ एंड्रायड यूजर्स को ही मिलेगा। इसके iOS और मोबाइल वेब वर्जन आने वाले महीनों में जारी किए जाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Amazon Prime और MiniTV दोनों ही दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं।

Amazon launched a bang-up service, now you can enjoy web series for free – know how