मानसा: पंजाब के मानसा जिले के गांव मल सिंह वाला में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक मिसाइलनुमा संदिग्ध वस्तु गिरने से जोरदार धमाका हुआ। यह वस्तु जहां गिरी, वहीं पड़ी तूड़ी (सूखी घास का ढेर) में आग लग गई और एक गहरा गड्ढा बन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इस घटना के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। शुरुआती तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि यह मिसाइलनुमा वस्तु पाकिस्तान की ओर से दागी गई हो सकती है। इस घटना से गांव में लोग सहम गए हैं और पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
गांव मल सिंह वाला के सरपंच जसपाल सिंह और पूर्व पंच दर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब सवा 2 बजे गांव में अचानक तेज रोशनी हुई। देखते ही देखते गांव के बाहर खेतों में एक भीषण धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। जहां धमाका हुआ, वहां पड़ी तूड़ी को आग लग गई और लगभग पांच फीट तक गहरा गड्ढा हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि देखने में यह कोई मिसाइल जैसी चीज लगती है, जिसने भारी तबाही मचाई। धमाका सुनकर सभी ग्रामीण डर गए हैं। सुबह घटनास्थल का मुआयना करने पर देखा गया कि दूर-दूर तक जमीन उखड़ गई है और इस धमाके ने व्यापक रूप से नुकसान पहुंचाया है। दर्शन सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर यह मिसाइलनुमा वस्तु गिरी है, वह उन्होंने ठेके पर ली हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम बुढलाडा गगनदीप सिंह, डीएसपी पुष्पपिंदर सिंह, डीएसपी सिकंदर सिंह चीमा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और मामले की गहनता से जांच में जुट गया है।
View this post on Instagram
A suspicious missile-like object fell in Mansa at midnight