You are currently viewing संत श्री आशारामजी बापू के साधको द्वारा गरीबो में 1 से 3 नवंबर को किया जाएगा भव्य भंडारे का आयोजन

संत श्री आशारामजी बापू के साधको द्वारा गरीबो में 1 से 3 नवंबर को किया जाएगा भव्य भंडारे का आयोजन

गोगुन्दा: पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदान्त सेवा समिति बाड़मेर व राजस्थान समिति सूरत के तत्वाधान मे पूज्य बापूजी की कृपापात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन के सान्निध्य में दीपावली पर्व निमित गोगुन्दा के आदिवासी गांवो में अनेकों जरूरतमंदों मे विशाल भंडारे का आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक किया जाएगा जिसमे गरीबों मे थाली, आटा, मिठाई, कपड़े, नमक, दिपक, बाती, माचिस, तेल, कंबल, चावल, टोस्ट, नोटेबूक, चप्पल, साहित्य, कलेंडर व अन्य जरूरतमन्द सामग्री के साथ दक्षिणा भी दी जाएगी।

समिति प्रवक्ता दीनदयाल बौरावट ने बताया कि 1 नवम्बर को उण्डीथल, 2 नवम्बर को सिवड़िया, 3 नवम्बर को नंदेश्मा में भंडारे व आसपास के क्षेत्रों में भगवन्नाम कीर्तन यात्रा आयोजन किया जाएगा। पूज्य संत श्री आशारामजी बापू बताते है कि अपने घर की दिवाली तो सभी लोग मनाते है लेकिन साधनो से रहित पड़ोसियो, गरीबो के घर मे भी दिवाली मनानी चाहिए। उनके बच्चों से स्नेह करना चाहिए, उनको मिठाई खिलानी चाहिए, आर्थिक सहायता करनी चाहिए। बापूजी के इन श्रीवचनों को ध्यान मे रखकर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया हैं।

A grand Bhandara will be organized by the devotees of Sant Shri Asharamji Bapu on November 1 to 3 in the poor.