You are currently viewing पंजाब के इस राज्य की सरकारी स्कूल की छात्रा चुनी गई ISRO ट्रेनिंग के लिए, कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने दी शुभकामनाएं

पंजाब के इस राज्य की सरकारी स्कूल की छात्रा चुनी गई ISRO ट्रेनिंग के लिए, कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने दी शुभकामनाएं

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर के गवर्नमेंट हाई स्कूल गोबिंगपुर खुन-खुन में पढ़ने वाली छात्रा गुरलीन कौर ने राज्य का नाम रोशन किया है। दरअसल, गुरलीन कौर का चयन इसरो में ट्रेनिंग के लिए हुआ है। गवर्नमेंट हाई स्कूल गोबिंगपुर खुण-खुण की छात्रा गुरलीन कौर को देश भर के 350 शीर्ष छात्रों में इसरो प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे देशभर में पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकारी हाई स्कूल गोबिंदपुर खुण खुण, होशियारपुर की छात्रा गुरलीन कौर को देश भर के 350 शीर्ष छात्रों में से इसरो प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। गुरलीन कौर को उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

A government school student from this state of Punjab has been selected for ISRO training, Cabinet Minister Harjot Bains congratulated her