You are currently viewing Innocent Hearts ने जालंधर सहोदया इंडिपेंडेंट स्कूल हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता की मेजबानी की

Innocent Hearts ने जालंधर सहोदया इंडिपेंडेंट स्कूल हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता की मेजबानी की

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन में सहोदया इंटर स्कूल कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘अर्जुन-सा लक्ष्य रख’ /’एक उड़ान और भरो’ विषयों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 46 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए थी। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत भाषण से किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ शिव वंदना की गई। निर्णायकगणों की भूमिका डॉ. ज्योति गोगिया (अध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर) तथा माला अग्रवाल ने (जर्नलिस्ट बाइलिंगुअल पोइट) निभाई। मंच का संचालन श्रीमती मोनिका कक्कड़ के द्वारा किया गया।

बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए तालियाँ बटोरीं। बच्चों का आत्मविश्वास, उनके चेहरे के हाव-भाव, प्रस्तुतीकरण प्रशंसनीय था। इस सहोदया इंटर स्कूल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है। इस कविता वाचन प्रतियोगिता में कमला नेहरू पब्लिक स्कूल की रूहानी जसल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शिव ज्योति पब्लिक स्कूल का देवांश नौडियाल द्वितीय स्थान पर रहा। स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की पलक बेरी तृतीय स्थान पर रही। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां की गर्विता भारद्वाज तथा इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर की हरलीन कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

इस उपलक्ष्य पर प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स),श्रीमती गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन हेॅड ) व श्रीमती हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी एंड मिडल इंचार्ज) ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने निर्णायकगणों का आभार ज्ञापित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ।

Innocent Hearts hosted Jalandhar Sahodaya Independent School Hindi Poem Recitation Competition