लुधियाना: अमृतसर के बाद अब लुधियाना में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त एक ठेके से शराब खरीदकर एक खाली प्लॉट में पी रहे थे। शराब पीने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। राहगीरों की सूचना पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने 40 वर्षीय रिंकू को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोनों दोस्त, जिनकी पहचान अभी उजागर नहीं हुई है, की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया गया। दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उस शराब ठेके को बंद करवा दिया है, जहां से शराब खरीदी गई थी। तीनों शवों का गुरुवार सुबह डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और विसरा जांच के लिए खरड़ भेजा गया है।
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, क्योंकि शराब पीने के बाद उनकी सेहत अचानक बिगड़ी और उनके मुंह से झाग निकलने लगी थी। वहीं, सिविल अस्पताल लुधियाना के एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि मौत का सही कारण मेडिकल रिपोर्ट से ही पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
View this post on Instagram
After Amritsar, now this district is facing the havoc of poisonous liquor