You are currently viewing हेमकुंट साहिब हादसे के पीड़ितों को मिलेगा 4 करोड़ रुपए का मुआवजा, 7 लोगों की हुई थी मौत

हेमकुंट साहिब हादसे के पीड़ितों को मिलेगा 4 करोड़ रुपए का मुआवजा, 7 लोगों की हुई थी मौत

चंडीगढ़: 28 सितंबर, 2019 को श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले ट्राइसिटी के सात लोगों के परिवारों को चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने बड़ा मुआवजा देने का आदेश दिया है। इस हादसे में एक टेंपो ट्रैवलर पर चट्टान गिरने से सभी यात्री और ड्राइवर की मौत हो गई थी। मृतकों में सभी दोस्त थे। अब, पांच मृतकों के परिवारों को कुल 4.20 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। इन सभी ने इस मामले में अलग-अलग केस दर्ज किए थे।

इस मुआवजे में सबसे अधिक राशि खरड़ निवासी तेजेंद्र सिंह को मिलेगी। ओमेक्स कंपनी में कार्यरत तेजेंद्र की मासिक आय 2.26 लाख रुपये थी और हादसे के वक्त उनकी उम्र 55 साल थी। ट्रिब्यूनल ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। बाकी मृतकों के परिवारों को 60 लाख से 80 लाख रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा।

खरड़ निवासी तेजेंद्र सिंह को सबसे अधिक 1.20 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि अन्य मृतकों के परिवारों को भी बड़ी राशि मिलेगी। इनमें पिंजौर, पंचकूला के रमेश कुमार (44) को 70.47 लाख रुपये, गांव जयंती माजरी, मोहाली के गुरदीप सिंह (35) को 66.73 लाख रुपये, नयागांव, मोहाली के सुरिंदर कुमार (41) को 88.80 लाख रुपये और गांव सरसैनी, मोहाली के गुरप्रीत सिंह (33) को 73.93 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है।

मामले के वकील ने बताया कि 2019 में कुछ दोस्त श्री हेमकुंड साहिब माथा टेकने गए थे। उन्होंने एक टेंपो ट्रैवलर बुक किया था। ऋषिकेश में एक दिन रुकने के बाद, वे 28 सितंबर, 2019 को अपनी यात्रा पर निकले। उस दिन भारी बारिश हो रही थी और रास्ता भी बेहद खराब था। ऋषिकेश से लगभग 50 किलोमीटर दूर, वे चाय पीने के लिए रुके।

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भूस्खलन के खतरे की चेतावनी दी और यात्रियों ने भी ड्राइवर को आगे जाने से मना किया। हालांकि, ड्राइवर ने यह कहते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया कि वह इन रास्तों से अच्छी तरह वाकिफ है। दुर्भाग्यवश, आगे बढ़ते ही एक विशाल चट्टान उनकी गाड़ी पर आ गिरी। इस हादसे में ड्राइवर समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग चमत्कारिक रूप से बच गए। बीमा कंपनी का कार्यालय चंडीगढ़ में होने के कारण यह मामला चंडीगढ़ में दायर किया गया था।

Victims of Hemkunt Sahib accident will get compensation of Rs 4 crore