You are currently viewing भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डेरा ब्यास ने प्रभावितों के लिए किया बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डेरा ब्यास ने प्रभावितों के लिए किया बड़ा फैसला

अमृतसर: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण माहौल के बीच राधा स्वामी सत्संग ब्यास (डेरा ब्यास) की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। डेरा प्रबंधन ने कहा है कि पंजाब के सभी सत्संग घरों को युद्ध जैसी स्थिति में प्रभावित होने वाले लोगों के लिए खोल दिया गया है। आपातकाल की स्थिति में लोग इन सत्संग घरों में आकर शरण ले सकते हैं और रह सकते हैं। बता दें कि कोरोना काल के दौरान भी डेरा ब्यास ने बड़े पैमाने पर लोगों की मदद की थी।

मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर, डेरा ब्यास में रविवार, 11 मई को होने वाला सत्संग कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में डेरा ब्यास के सचिव द्वारा एक पत्र जारी कर सभी संगत (श्रद्धालुओं) को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए 9 मई से 11 मई तक डेरा ब्यास में होने वाले सत्संग कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही, संगत और बाबा जी के बीच होने वाले सवाल-जवाब सत्र और खुली कार में होने वाले दर्शन कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। डेरा प्रबंधन ने जानकारी दी है कि आगामी सत्संग कार्यक्रमों के संबंध में संगत को बाद में सूचित कर दिया जाएगा।

Dera Beas took a big decision for the affected people