You are currently viewing भगोड़े तस्कर के ठिकाने से 5 किलो हेरोइन बरामद, नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त पैसों को इकट्ठा कर भेजता था पाकिस्तान

भगोड़े तस्कर के ठिकाने से 5 किलो हेरोइन बरामद, नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त पैसों को इकट्ठा कर भेजता था पाकिस्तान

अमृतसर: पाकिस्तान-आधारित अवैध हथियार तस्करी में वांछित और फरार चल रहे जोधबीर सिंह उर्फ जोधा की लगातार तलाश के दौरान पुलिस ने अमृतसर में उसके किराए के ठिकाने से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

यह सफलता काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर द्वारा जोधबीर के सहयोगी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करने के ठीक चार दिन बाद मिली है। अभिषेक अमृतसर के मीरकोट कलां गांव का निवासी है और वह ऑस्ट्रेलिया स्थित अपने हैंडलर जस्सा के निर्देश पर असामाजिक तत्वों को हथियार सप्लाई कर रहा था। अभिषेक की गिरफ्तारी के समय, पुलिस टीमों ने उसके पास से सात पिस्तौल और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए थे, साथ ही हथियार तस्करी में इस्तेमाल होने वाली उसकी महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त की थी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया स्थित हैंडलर जस्सा और उसके सहयोगी, जिनके पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ गहरे संबंध हैं, आरोपी जोधबीर को हेरोइन की खेप प्राप्त करने और उसे आगे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने आगे बताया कि खुफिया जानकारी से यह भी सामने आया है कि जोधबीर सिंह नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त पैसों को इकट्ठा करके हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजता है। डीजीपी ने कहा कि आरोपी, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, अब नशीले पदार्थों और हथियार तस्करी के एक दोहरे और खतरनाक गठजोड़ में शामिल है।

डीजीपी ने बताया कि जोधबीर की तलाश के दौरान, सीआई अमृतसर पुलिस टीमों को विशेष सूचना मिली थी कि उसने अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित वृंदावन गार्डन कॉलोनी में एक किराए की जगह ली हुई है। यह भी पता चला था कि उसने वहां बड़ी मात्रा में हेरोइन छिपा रखी है और इस किराए के मकान का उपयोग एक सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर कर रहा है।

इस सूचना के आधार पर, पुलिस टीमों ने किराए के घर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान घर से 5 किलोग्राम हेरोइन के साथ-साथ एक करेंसी गिनने वाली मशीन भी बरामद की। हालांकि, कार्रवाई के दौरान जोधबीर मौके से फरार होने में सफल रहा और अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

5 kg heroin recovered from the hideout of a fugitive smuggler