You are currently viewing अग्निपथ योजना की आग में झुलस रहे 13 राज्य, 1 की मौत; आज बिहार बंद का ऐलान

अग्निपथ योजना की आग में झुलस रहे 13 राज्य, 1 की मौत; आज बिहार बंद का ऐलान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के खिलाफ पूरे देश में हिंसा और प्रदर्शन हो रहा है। इन हिंसक प्रदर्शन की आग देश के 13 राज्यों में भड़क रही है। बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमचाल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत 13 राज्यों में इसकी आंच पहुंच चुकी है। केंद्र की इस योजना को लेकर सबसे ज्यादा बवाल बिहार और यूपी में देखने को मिल रहा है।

इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के 12 जिलों में 2 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसक साथ ही हरियाणा के एक जिले में इंटरनेट के साथ-साथ SMS सेवाएं भी 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। हालांकि मौजूदा हालातों के देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये आग अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। बिहार में कई छात्र संगठनों ने आज प्रदेशव्यापी बंद बुलाया है। इस प्रदेशव्यापी बंद का राष्ट्रीय जनता दल (RJD), हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने समर्थन किया है।

13 states scorched in Agneepath scheme fire, 1 dead; Bihar bandh announced today