मानसा: पंजाब के मानसा जिले से एक दुखद और बेहद संदिग्ध मामला सामने आया है। यहां भाखड़ा नहर में डूबने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। युवक का शव नहर से बरामद किया गया है, जिसके बाद उसके परिवार ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनसे मामला और भी पेचीदा हो गया है। घटना मानसा जिले के झुनीर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव नंदगढ़ की है। मृतक युवक 26 वर्षीय था और शादीशुदा था।
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उसे 4 दिन पहले कुछ लोग ‘तूड़ी’ (पशुओं के लिए सूखा चारा) डालने के लिए अपने साथ ले गए थे। परिजनों का दावा है कि कुछ लोगों के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिसके चलते युवक को किसी ने जानबूझकर नहर में धक्का दे दिया। परिजनों के अनुसार, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।
इस संबंध में पुलिस मुतबिक, उन्हें 1 मई को सूचना मिली थी कि चार लोग नहर में नहाने गए थे, जिनमें से एक डूब गया। पुलिस ने युवक का शव भाखड़ा नहर से बरामद कर लिया।
पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मानसा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। झुनीर थाना पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों, खासकर युवक को धक्का देकर नहर में गिराए जाने के संबंध में, मृतक की मां के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके और परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।
View this post on Instagram
Young son dies in Punjab after drowning in a canal