You are currently viewing जालंधर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश; प्रेम विवाह के बाद तनाव का अंदेशा

जालंधर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश; प्रेम विवाह के बाद तनाव का अंदेशा

जालंधर: अवतार नगर में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान बस्ती इलाके के मंगू बस्ती निवासी सफरान साहिल (अब अवतार नगर में रह रहा था) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

पुलिस के अनुसार, साहिल ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से साहिल और उसकी पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया हो सकता है।

मृतक की मां रूबी ने बताया, मेरे बेटे का नाम शेख सफराना उर्फ ​​साहिल था। वह अपनी पत्नी सजनी के साथ अवतार नगर में रहता था। हमें फोन आया कि साहिल की तबीयत खराब है। जब हम पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

मकान मालिक ने बताया कि शाम तक साहिल काफी खुश था, लेकिन देर रात उसे फंदे से लटका हुआ पाया गया। भार्गव कैंप थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Young man dies under suspicious circumstances in Jalandhar, body found hanging from a noose; tension suspected after love marriage