You are currently viewing कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? आज नामांकन का आखिरी दिन

कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? आज नामांकन का आखिरी दिन

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव इस बार रोचक होने वाला है। चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और केरल से सांसद शशि थरूर अपना नामांकन पत्र जमा करने जा रहे हैं। इनके अलावा मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुमारी शैलजा भी नामांकन दाखिल कर सकती हैं। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। इस बीच G-23 ग्रुप के अलग से प्रत्याशी उतरने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से खुद को बाहर कर चुके हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। गहलोत के सीएम पद पर बने रहने को लेकर भी सस्पेंस गहरा गया है। पार्टी की तरफ से बताया गया है कि एक या दो दिन में इस पर फैसला हो जाएगा।

Who will be the Congress President? Today is the last day of nomination