You are currently viewing समुद्र तट पर मरी मिली 15 टन वजनी व्हेल, इस कारण खुद को नहीं कर पाई आजाद

समुद्र तट पर मरी मिली 15 टन वजनी व्हेल, इस कारण खुद को नहीं कर पाई आजाद

पेरिस: फ्रांस में एक 15 टन वजनी फिन व्हेल ही मौत हो गई है। दरअसल, बंदरगाह में फंसने के कारण उसकी मौत हुई। उसकी लंबाई 19 मीटर थी जीव विशेषज्ञ अब उसकी ऑटॉप्सी की तैयारी कर रहे हैं, ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके। माना जा रहा है कि 15 टन वजन वाली ये व्हेल संभवत: घायल होने के बाद कैलाइस के उत्तरी बंदरगाह पर बहकर आ गई होगी और यहीं फंसकर उसने दम तोड़ दिया। 

इस वजह से खुद को नहीं करा पाई आजाद
CMNF पशु संरक्षण समूह के जैकी कारपोजोपोलोस ने बताया कि बंदरगाह में फंसने वाली व्हेल मादा है और शनिवार को उसने दम तोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि व्हेल बीमार भी थी। जब वो कैलाइस के बंदरगाह पहुंची तो चट्टानों के बीच फंस गई। बीमार होने की वजह से वो खुद को आजाद कराने के लिए ज्यादा ताकत नहीं लगा पाई होगी।

Whale weighing 15 tons was found dead on the beach, because of this it could not free itself