You are currently viewing पंजाब में फिर बदलेगा मौसम: आज आंधी-बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी राहत

पंजाब में फिर बदलेगा मौसम: आज आंधी-बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी राहत

चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रविवार, 11 मई को प्रदेश के अधिकतम औसत तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई थी, हालांकि शाम होते-होते पंजाब के कई जिलों से बारिश की खबर मिली, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, समराला (लुधियाना) में सर्वाधिक तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।

तापमान की बात करें तो चंडीगढ़ में 38.9 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 39.0 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 39.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था। वहीं, अमृतसर, लुधियाना, फरीदकोट, होशियारपुर और फाजिल्का जैसे जिलों में भी तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।

कुल मिलाकर, पंजाब के अधिकांश हिस्सों में रविवार को तेज गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। लेकिन, शाम ढलते ही राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने लगीं और रात को कई इलाकों में बारिश भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज (सोमवार, 12 मई) को पंजाब के कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी पंजाब यानी पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और नवांशहर जैसे जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही, विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के बाद मौसम फिर से सामान्य हो जाएगा और तापमान में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिलेगी।

weather-will-change-again-in-punjab-warning-of-thunderstorm