पटियाला: पंजाब के पटियाला शहर में सरहिंद रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु रामदास दीवान परिसर में एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद तनाव बढ़ गया। इस वीडियो को लेकर ऐतराज जता रहे निहंग सिंहों और गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों के बीच बीते दिन हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान एक सिख की पगड़ी उतारने और एक की दाढ़ी खींचने के भी आरोप लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गुरुद्वारे के परिसर के भीतर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी (मुखिया) का बेटा बताया जा रहा युवक एक युवती के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में दिख रहा था, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते और युवक युवती को पकड़कर लेटाता हुआ नजर आ रहा था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद निहंग सिंहों और सिख संगठनों ने गुरुद्वारे की मर्यादा के उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति जताई। इसी संबंध में बात करने और स्पष्टीकरण मांगने के लिए बीते रविवार को कुछ निहंग सिंह गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी हरविंदरपाल सिंह से मिलने पहुंचे थे।
कैंप कॉलोनी निवासी कंवलजीत सिंह सेठी ने पुलिस में दर्ज करवाए अपने बयान में आरोप लगाया है कि जब वे (सिखों का समूह) प्रधान हरविंदरपाल सिंह से बात करने गए तो प्रधान के छोटे बेटे ने गुरुद्वारे की पवित्रता का उल्लंघन किया हुआ था (जिस वीडियो का वे विरोध कर रहे थे)। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान के बड़े बेटे ने उनसे बात करने आए निहंग सिंहों के साथ बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया। कंवलजीत सिंह सेठी के अनुसार, इसी दौरान जब प्रधान रविवार को इस्तीफा देने की बात कर रहे थे, तभी उनकी पगड़ी उतार दी गई और उनके साथ आए एक साथी सिख की दाढ़ी भी खींची गई।
झड़प और हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा, डीएसपी सिटी 1 सतनाम सिंह और थाना अनाज मंडी के एसएचओ सुखविंदर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया और परिसर में शांति बहाल करवाई। पुलिस ने निहंग सिंहों से कहा कि वे अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आएं, जिसके बाद कंवलजीत सिंह सेठी ने पुलिस के पास अपना आधिकारिक बयान दर्ज करवाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उधर, गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी हरविंदरपाल सिंह ने निहंग सिंहों द्वारा लगाए गए पगड़ी उतारने और दाढ़ी खींचने जैसे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस की हर जांच में पूरा सहयोग करेंगे। वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने बताया कि उसमें दिखाई देने वाला युवक उनका बेटा और युवती उनकी गोद ली गई बहन है। उन्होंने गुरुद्वारे परिसर के भीतर हुई घटना के लिए माफी मांगी, लेकिन साथ ही कहा कि यह घटना कई महीने पहले हुई थी और अब इसे वायरल किया जाना एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। हरविंदरपाल सिंह ने यह भी कहा कि वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की हर हिदायत मानने को तैयार हैं, लेकिन रविवार को बात करने आए लोगों द्वारा बातचीत की बजाय धक्केशाही (जबरदस्ती) की जा रही थी।
फिलहाल पुलिस ने कंवलजीत सिंह सेठी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
Violent clash between Nihang Singhs and the management side