You are currently viewing होशियारपुर में लापता मजदूर की दो दिन बाद घर के सीवरेज से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

होशियारपुर में लापता मजदूर की दो दिन बाद घर के सीवरेज से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले के कालरा गांव में कल एक घर में सीवरेज से एक 35 वर्षीय मजदूर का शव मिला। पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश का शव सुरजित सिंह उर्फ के घर में मिला है। दासुया पुलिस थाना प्रभारी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुरजित सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 (प्रमाण नष्ट करने) के तहत मामला दर्ज किया है।

ओम प्रकाश, जो तलाकशुदा था और अपने भाई सतनाम सिंह के यहां रहता था, दो दिन से लापता था। सतनाम सिंह के अनुसार सुरजित सिंह घर पर आकर दिहाड़ी के लिए ओम प्रकाश को लेकर गया था और ओम प्रकाश तब से वापस नहीं लौटा था। सतनाम सिंह ने इस दौरान सुरजित सिंह से पूछा तो उसने टालने वाली भाषा में बात की और कहा कि ओम प्रकाश लौट आएगा। इसके बाद सुरजित सिंह भी गायब हो गया।

कल सुरजित के पड़ोसियों ने घर सेे आ रही बू महसूस की तो सरपंच को बुलाकर दरवाजा खोला गया। घर के अंदर सीवरेज में ओम प्रकाश का शव मिला।

Two days later, the body of a missing laborer in Hoshiarpur was found from the sewerage of the house, police engaged in investigation