You are currently viewing पंजाब में नहर में नहाते समय सरपंच समेत 3 लोग बहे, दो लोगों के शव बरामद; तीसरे की तलाश जारी

पंजाब में नहर में नहाते समय सरपंच समेत 3 लोग बहे, दो लोगों के शव बरामद; तीसरे की तलाश जारी

बटाला: बटाला के नजदीक गांव अलीवाल में देर शाम अपरबारी दोआब नहर में नहा रहे तीन लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। दरअसल, नहर में नहाते समय सरपंच डूबने लगे, डूब रहे साथी को बचाने के दौरान 2 अन्य लोग पानी में बह गए। दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, गांव भरथवाल के मौजूदा सरपंच रणबीर सिंह पानी के तेज बहाव में बह गए। सरपंच को डूबता देख उसके दो साथी मक्खन, करतार सिंह ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे दोनों खुद पानी के तेज बहाव में बह गए। जब आसपास के लोगों ने तीनों को डूबते देखा तो प्रशासन ने तुरंत पानी बंद कर दिया। मौके पर गोताखोरों को बुलाकर सरपंच समेत तीनों की तलाश शुरू कराई। दो मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी की तलाश जारी है।

रणबीर सिंह के भाई ने कहा कि हमें शाम 7 बजे हादसे की जानकारी मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। जबकि मक्खन सिंह और करतार सिंह ने सरपंच रणबीर सिंह को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे भी पानी में बह गए। चौथे व्यक्ति को उसकी पगड़ी उतारकर बचाया गया। साथ ही उन्होंने नहर खंड के एसडीओ को सूचना दी। उन्होंने प्रशासनिक मांग करते हुए कहा कि नहर में सीढ़ियां बनाकर पुलिया का भी निर्माण कराया जाए, ताकि आपात स्थिति में लोगों को बचाया जा सके।

Three people including a Sarpanch drowned while bathing in a canal in Punjab