You are currently viewing इस संगठन ने ली मोहाली हमले की जिम्मेदारी, अब तक 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इस संगठन ने ली मोहाली हमले की जिम्मेदारी, अब तक 20 संदिग्ध गिरफ्तार

चंडीगढ़: बीते सोमवार को पंजाब के मोहाली में स्थित पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वॉर्टर में हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस ने ली है। इसके अलावा वॉयस मैसज के जरिए प्रतिबंधित संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि मोहाली पर हमला किया है, आगे हिमाचल पर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पून्नू द्वारा ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के बाद पंजाब में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। ब्लास्ट मामले में पंजाब पुलिस ने 18 से 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पंजाब पुलिस ने हमले के बाद मोहाली में हाई अलर्ट जारी किया।

इसके वॉयस मैसेज की जांच को लेकर यह पाया है कि यह आवाज प्रतिबंधित संगठन के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह की है। मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा कि हम मामले को सुलझाने के बेहद करीब हैं। जांचकर्ता अधिक सुराग के लिए खुफिया मुख्यालय के आसपास के तीन मोबाइल टावरों से “6,000-7,000 मोबाइल डेटा डंप” की जांच कर रहे हैं।

This organization took responsibility for Mohali attack, so far 20 suspects arrested