अबोहर: फाजिल्का जिले के अबोहर में गुमजाल गांव के पास एक नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई है।
बरामद शव करीब 30 से 35 वर्ष के युवक का बताया जा रहा है। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 5 दिन पुराना था। मृतक ने खाकी रंग की पैंट और काली बेल्ट पहन रखी थी। उसके बाएं हाथ का अंगूठा और दो उंगलियां गायब थीं।
सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति के बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। इसके बाद थाना खुईयां सरवर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थाना खुईयां सरवर पुलिस ने इस संबंध में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद, शिनाख्त न हो पाने के कारण शव को नर सेवा नारायण सेवा समिति को सौंप दिया गया। समिति ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अज्ञात मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामले की जांच कर रहे एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला हत्या का है या युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
There was a stir in Punjab after the body of a young man was found in a canal