जालंधर: शहर के थाना तीन के अधीन आते भगत सिंह चौक से रेलवे रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बाहर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से राइफल गिरने से अचानक गोली चल गई। इस हादसे में कैश ले जाने वाले कैश लीडर के पैर में गोली के छर्रे लग गए, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना तीन की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें पुष्टि हुई कि कैश ले जाते समय सुरक्षा गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल नीचे गिर गई थी, जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
मौके पर पहुंचे एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि रेलवे रोड पर पीएनबी की चेस्ट ब्रांच है, जहां से रोजाना बड़े पैमाने पर कैश की आवाजाही होती है। बैंक से कैश लेकर रोजाना अलग-अलग शाखाओं में भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे एक कैश वैन कैश लेकर जा चुकी थी और जब दूसरी वैन जाने लगी, तो उसके साथ तैनात सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल नीचे गिर गई। राइफल गिरने से उसमें से गोली चली और उसके छर्रे कैश लीडर वरुण के पैर के पास जा लगे। वरुण को घायल अवस्था में तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
View this post on Instagram
There was a commotion in Jalandhar’s PNB bank a bullet was fired