You are currently viewing अमृतसर में 4 किलो हेरोइन सप्लाई करने जा रहा तस्कर काबू, आरोपी को पाकिस्तान से मिली थी खेप

अमृतसर में 4 किलो हेरोइन सप्लाई करने जा रहा तस्कर काबू, आरोपी को पाकिस्तान से मिली थी खेप

अमृतसर: अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने ड्रग्स सप्लाई करने जा रहे कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है।

तस्कर के पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बाबा मस्त राम कॉलोनी कोट खालसा अमृतसर के रूप में हुई है।

एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने कहा कि सूत्रों ने जानकारी दी थी कि तस्कर मनप्रीत सिंह को गांव नौशेरा ढाला इलाके से हेरोइन की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भेजा था और तस्कर हेरोइन को अमृतसर में एक पार्टी में सप्लाई करने वाला था।

इनपुट पर कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशन टीम ने लिंक रोड खुरमानिया से इनोवा कार समेत तस्कर को गिरफ्तार कर 4 किलो हेरोइन बरामद की।

जांच में पता चला कि तस्कर मनप्रीत सिंह व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था। तस्कर के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।

तस्कर के पास से बरामद मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा गया है। तस्कर को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी कि वह हेरोइन किसे सप्लाई करने जा रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

The smuggler who was going to supply 4 kg of heroin in Amritsar was caught, the accused had received the consignment from Pakistan