You are currently viewing NIA की बड़ी कार्रवाई: मोहाली RPG हमले का मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार, सिर पर था 10 लाख का इनाम

NIA की बड़ी कार्रवाई: मोहाली RPG हमले का मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार, सिर पर था 10 लाख का इनाम

अमृतसर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए ने कुख्यात आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी को बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है। गलवड्डी लुधियाना का निवासी है और कई आतंकी गतिविधियों में वांछित था।

एनआईए के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी 2016 में पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए छह अपराधियों में से एक था। इसके अलावा, वह 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले का भी मुख्य आरोपी है।

एनआईए ने बताया कि गलवड्डी बब्बर खालसा के अंतरराष्ट्रीय आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का बेहद करीबी सहयोगी है। जांच एजेंसी के अनुसार, गलवड्डी न केवल विभिन्न साजिशों में सीधे तौर पर शामिल था, बल्कि वह आतंकी नेटवर्क को पनाह, रसद सहायता और फंडिंग भी मुहैया करा रहा था।

कश्मीर सिंह गलवड्डी को एनआईए की विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। एनआईए की यह कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। आगे की जांच जारी है।

The main accused of Mohali RPG attack arrested