You are currently viewing पंजाब में बदमाशों का आतंक, कार लूटी, हवाई फायर किए; भागते समय खिलौने वाले को लाठी-डंडों से पीटा

पंजाब में बदमाशों का आतंक, कार लूटी, हवाई फायर किए; भागते समय खिलौने वाले को लाठी-डंडों से पीटा

लुधियाना: लुधियाना के गांव नीची मंगली में बीती रात हुई एक घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। कार सवार पांच बदमाशों ने एक साइकिल सवार को बेरहमी से पीटा और हवा में दो फायर किए।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने धर्मकोट से एक किआ कार लूटी थी और समराला में भी कोई वारदात की थी। इसके बाद वे नीची मंगली पहुंचे और यहां एक साइकिल सवार खिलौने बेचने वाले व्यक्ति, जसबीर सिंह पर हमला कर दिया। बदमाशों ने जसबीर को बेसबाल के डंडों से पीटा और फिर हवा में दो फायर किए।

नीची मंगली के सरपंच परमिन्द्र सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब जसबीर अपने दोस्तों के साथ गांव के सरकारी स्कूल के पास खड़ा था। बदमाशों ने जसबीर को साइकिल हटाने के लिए कहा और जब उसने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया।

गांव के लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल जसबीर को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने धर्मकोट से कार लूटी थी और उनकी तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Terror of miscreants in Punjab, car looted, fire fired in air