You are currently viewing Innocent Hearts में समर कैंप संपन्न- बच्चों ने की खूब मस्ती और सीखी नई स्किल्स

Innocent Hearts में समर कैंप संपन्न- बच्चों ने की खूब मस्ती और सीखी नई स्किल्स

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में दस दिन से चल रहे समर कैंप का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यातिथि की भूमिका डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर- सीएसआर, इनोसेंट हार्ट्स) ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। छात्रों द्वारा समर कैंप के दौरान सीखी विभिन्न गतिविधियों को मंच प्रदान किया गया, जिसमें छात्रों ने भरपूर उत्साह दिखाते हुए अपनी अंतर्निहित कला व प्रतिभा का परिचय दिया।

म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट में छात्रों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों जैसे- ड्रम, पियानो, गिटार बजाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। वेस्टर्न डाँस ग्रुप ‘अ’ में कक्षा तीसरी, चौथी व ग्रुप ‘बी’ में कक्षा पाँचवी, छठी के बच्चों ने हिप-हॉप, सालसा नृत्य कर समा बाँध दिया। पब्लिक स्पीकिंग में बच्चों ने वाचन कला का खूबसूरत प्रमाण दिया। आर्ट के अंतर्गत कैलीग्राफी, रेज़िन आर्ट एंड मैक्रेम, मंडाला एंड वर्ली आर्ट में मॉडलिंग के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित किया‌।

मुख्यातिथि डॉ. पलक बौरी द्वारा समर कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा कोरियोग्राफ़र्स, संगीतकार व कलाकारों को सम्मानित किया गया। वोकल इंस्ट्रूमेंट में श्री कुलवंत सिंह ढिल्लों, कोरियोग्राफ़ी में श्रीमान रोहित व श्रीमान सौरव, पब्लिक स्पीकिंग में श्रीमती नताशा सूद, कैलीग्राफ़ी आर्ट में श्रीमती रोज़ी को सम्मानित किया गया। उन्होंने समर कैंप के सफल आयोजन के लिए डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा एवं पूरी टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन श्रीमती कीर्ति द्वारा वोट ऑफ थैंक्स से किया गया । डॉ. पलक बौरी ने बच्चों की खूब प्रशंसा की तथा उन्हें इसी प्रकार प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही मंच मिलने पर वे नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

Summer Camp concluded at Innocent Hearts – Kids had a lot of fun and learned new skills