You are currently viewing DIPS कालेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने पहले दर्जे में पास की परीक्षा

DIPS कालेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने पहले दर्जे में पास की परीक्षा

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कालेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां के सभी विद्यार्थियों ने बी.एड पहले समेस्टर की परीक्षा अच्छे अंक हासिल कर डिप्स चेन का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्रिंसिपल मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में ८२.१ प्रतिशत अंक हासिल कर मनदीप कौर ने कॉलेज में पहला, ८१.२ प्रतिशत अंक हासिल कर राजवीर कौर ने दूसरा, ७९.५ प्रतिशत अंक हासिल कर राजवीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल कर पहले दर्जे में परीक्षा पास की है।

डिप्स कालेज के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, वाइस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आने परीक्षाओं में इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इसी तरह मेहनत करनी चाहिए ताकि वह अपने जीवन में सफल हो सकें।