You are currently viewing पराली जलाना पड़ा महंगा, 235 लोगों पर लगा 6 लाख रुपये जुर्माना

पराली जलाना पड़ा महंगा, 235 लोगों पर लगा 6 लाख रुपये जुर्माना

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में पराली जलाने को लेकर 235 लोगों से अब तक छह लाख रूपये जुर्माना वसूला गया है। उपायुक्त अनीश यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विभिन्न विभागों की गठित टीमें गम्भीरता से अपना कार्य कर रही है। इन टीमों ने गत रात्रि जिले के सिकंदरपुर, वैदवाला, बाजेकां गांवों के खेतों में पहुंच कर पराली में लगी आग दमकलों की मदद से बुझाई। उन्होंने कहा कि पराली जलाने को रोकने के लिये ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारी, पटवारी और ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाई गई हैं। ये टीमें लगातार अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखे हुए है और जहां भी पराली में आग लगाने की घटनाएं संज्ञान में आती है, टीमें तुरंत उस स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न सीएससी सेंटर और निजी तौर पर फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरण उपलब्ध हैं। इन्हीं उपकरणों में बेलर भी शामिल है, जिसके माध्यम से किसान पराली की बेल्स बनाकर फसल अवशेष का उचित प्रबंधन कर सकते हैं। किसान पराली का प्रबंधन करके पर्यावरण को बचाने में सहयोग के साथ अतिरिक्त आय भी कर सकते हैं। बहुत से किसान गत कई वर्षों से बेलर से पराली की बेल्स बनाकर बेहतर तरीके से पराली का प्रबंधन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान की पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और मुख्य रूप से वायु अधिक प्रदूषित होती है।

Stubble burning was costly, 235 people fined Rs 6 lakh