You are currently viewing HMV कॉलेजिएट स्कूल में स्पोटर्स ट्रायल 31 मई को

HMV कॉलेजिएट स्कूल में स्पोटर्स ट्रायल 31 मई को

जालंधर (अमन बग्गा): एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में स्पोटर्स विभाग द्वारा +1, +2, (19 वर्ष से कम आयु) के विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों के लिए स्पोटर्स ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने बताया कि यह ट्रायल 31 मई को सुबह 9 बजे एच.एम.वी. की स्पोटर्स ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ी अपनी स्पोटर्स किट में अपने साथ अपने सभी सर्टीफिकेट तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएंगे।

ट्रायल जिन खेलों के लिए आयोजित किए जाएंगे उनमें एथलैट्क्सि, वालीबॉल, बास्केटबाल, खो-खो, हैंडबाल, कबड्डी, बैडमिंटन तथा हॉकी शामिल है। सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को स्कूल शिक्षा, बोर्डिंग व लॉजिंग फ्री दी जाएगी। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी का उद्देश्य छात्राओं का सर्वपक्षीय विकास करना है तथा स्पोटर्स उनमें से एक पक्ष है। हमारी छात्राएं विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। एचएमवी में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं व कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जाती है।

Sports trial on May 31 at HMV Collegiate School