You are currently viewing पंजाब में कोरोना के इतने एक्टिव केस आए सामने, टेस्टिंग-सैंपलिंग की बढ़ाई गई गिनती

पंजाब में कोरोना के इतने एक्टिव केस आए सामने, टेस्टिंग-सैंपलिंग की बढ़ाई गई गिनती

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को 29 नए मरीज मिले। तब से सक्रिय मरीजों की संख्या 181 हो गई है। गौरतलब है कि जालंधर और लुधियाना के बाद अब मरीज होशियारपुर और मानसा जैसे छोटे शहरों में भी आ रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में कोरोना की रफ्तार और बढ़ सकती है। अप्रैल के 29 दिनों में 476 मरीज मिले। इनमें से चार की मौत भी हो चुकी है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने टेस्टिंग को बढ़ाकर 10,000 कर दिया है। शुक्रवार को 10948 सैंपल लिए गए और 10866 टेस्ट किए गए। पंजाब में शुक्रवार को 29 मरीज मिले और पॉजिटिव रेट 0.27 फीसदी रहा।

सबसे ज्यादा 5 मरीज होशियारपुर में मिले है। इसके बाद फरीदकोट, लुधियाना और मोहाली में 4-4 मरीज आए। बठिंडा और कपूरथला में 3-3 मरीज मिले। जालंधर में भी 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनके अलावा गुरदासपुर, मानसा, पठानकोट, पटियाला में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि छोटे शहरों में मरीजों की संख्या कम है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना की एंट्री को लेकर सतर्क हो गया है।

So many active cases of corona came to the fore in Punjab, testing-sampling count increased