You are currently viewing सुधीर सूरी की हत्या के बाद फूटा शिवसैनिकों का गुस्सा, शिवसेना ने किया पंजाब बंद का ऐलान

सुधीर सूरी की हत्या के बाद फूटा शिवसैनिकों का गुस्सा, शिवसेना ने किया पंजाब बंद का ऐलान

अमृतसर: अमृतसर में पुलिस की नजरों के सामने धरने पर बैठे नेता सुधीर सूरी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई, जिसके बाद शिवसेना में हड़कंप मच गया है। शिवसेना ने 5 नवंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है। वहीं, नेता की मौत के बाद अमृतसर में नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया है, वहीं लुधियाना में भी रोड जाम कर दिया गया है।

पुलिस ने संदीप सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। यह हत्या पुलिस के सामने हुई जिसे लेकर प्रशासन और अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बता दें कि लुधियाना, पटियाला, अमृतसर में शिवसेना का दबदबा है। अपने नेता के निधन के बाद पार्टी में आक्रोश है। 

Situation worsens after Sudhir Suri’s murder Shiv Sena announces Punjab bandh