You are currently viewing पंजाब में गोलियों की तड़तड़ाहट से मची सनसनी: साथ बैठकर शराब पीने के बाद साथी ने मारी गोलियां, 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत; आरोपी फरार

पंजाब में गोलियों की तड़तड़ाहट से मची सनसनी: साथ बैठकर शराब पीने के बाद साथी ने मारी गोलियां, 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत; आरोपी फरार

पटियाला: पटियाला शहर में गुरुवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। पुराने बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक दफ्तर में शराब पीते समय हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात में 50 वर्षीय महिंदर सिंह उर्फ मामा की मौके पर ही मौत हो गई। कत्ल के बाद आरोपी हथियार समेत मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजिंदरा अस्पताल भेज दिया। मौके का मुआयना करने पहुंचे डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिंदर सिंह उर्फ मामा गुरुवार रात अपने ही दफ्तर में हनी नामक किसी परिचित के साथ बैठकर शराब पी रहा था।

डीएसपी के अनुसार, शराब पीने के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। बात इतनी बढ़ी कि आरोपी हनी ने गुस्से में आकर महिंदर सिंह पर पिस्तौल से तीन गोलियां चला दीं। गोलियां महिंदर सिंह के सिर और छाती में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव दफ्तर में कुर्सी पर पड़ा मिला।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से उसका .32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसे आत्मरक्षा में हथियार चलाने का मौका ही नहीं मिला। आरोपी हनी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि झगड़े का असल कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sensation created by the firing of bullets in Punjab