You are currently viewing पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती में घोटाले का आरोप लगा युवाओं ने BSF चौक में लगाया धरना- सैकड़ों वाहन लंबे जाम में फंसे

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती में घोटाले का आरोप लगा युवाओं ने BSF चौक में लगाया धरना- सैकड़ों वाहन लंबे जाम में फंसे

जालंधर (PLN-Punjab Live News) पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल की भर्ती को लेकर बीते दिनों जारी हुई लिस्ट को लेकर युवाओं में भारी रोष पाया जा रहा है। युवाओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने चहेतों को नौकरी दी है। इसके विरोध में वीरवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने बीएसएफ चौक में धरना दिया और इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

युवाओं का आरोप है कि सरकार ने कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए सैकड़ों नौकरी निकाली और हजारों लोगों ने आवेदन किए है लेकिन सिर्फ सिफारशी लोगों की ही भर्ती की गई। युवाओं का आरोप है कि सरकार ने बड़े स्तर पर घोटाला किया है।

युवाओं के धरने के चलते बीएसएफ चौक में लंबा जाम लग गया, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है।

scam in Punjab Police constable recruitment youth staged a sit-in in BSF Chowk vehicles stuck in long jam